SC ने आज की सुनवाई में क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट में हुई आज की बड़ी सुनवाई के अंदर जजों ने ममता सरकार को लेकर कड़ी टिप्पणियां की और कहा कि, जो कुछ भी हो रहा है, उसे हम चुपचाप नहीं देख सकते। हम एक और रेप का इंतज़ार नहीं कर सकते। इसके साथ ही जजों ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि अस्पतालों मे हालातों के ऊपर ध्यान देकर उनमें सुधार करने की काफी ज़्यादा ज़रूरत है। आज के समय में की भी जगह सुरक्षित नहीं है।
कई लोग तो अस्पताल में भी हथियार लेकर आ जाते हैं। और उन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं होता। वहीं जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच में जुटी सीबीआई को भी आड़े हाथों लिया और सीबीआई से रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद सीबीआई की रिपोर्ट पर गुरुवार को फिर से सुनवाई होगी।
किया गया नेश्नल टास्क फोर्स का गठन
कोलकाता केस पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीजेआई चंद्रचूर्ण की अगुवाई में नेश्नल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें नीचे दिए गए लग शामिल हैं-
➤डॉक्टर एम श्रीनिवास
➤डॉक्टर प्रतिमा मुर्ति
➤सर्जन वाइस एडमिरल आर सरिन
➤डॉक्टर डी नागेश्वर रेड्डी
➤डॉक्टर गोवर्धन दत्त पुरी
➤प्रोफेसर पल्लवी सापरे
➤डॉक्टर सौमित्र रावत
➤प्रोफेसर अनिता सक्सेना, कार्डियोलॉजी विभाग प्रमुख, AIIMS दिल्ली
➤डॉक्टर पद्मा श्रीवास्तव, न्यूरोलॉजी विभाग, AIIMS
इसके साथ ही कुछ राष्ट्रीय कार्यदल के पदेन सदस्य भी हैं जिन्हें
इस महत्वपूर्ण टास्क फोर्स का हिस्सा बनाया गया है। (i) भारत सरकार के कैबिनेट सचिव, (ii) भारत सरकार के गृह सचिव, (iii) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, (iv) राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष, (v) राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष।