Kolkata Rape Case : अस्पताल में हुई लापरवाही पर नेश्नल टास्क फोर्स का हुआ गठन, जानें सुप्रीम कोर्ट की बड़ी सुनवाई

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुश्कर्म को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा फैसला सामने आया है।जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।

kolkata doctor case supreme court hearing today, kolkata news today, kolkata doctor case,
Kolkata Rape Case : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार की आलोचना की। सीजेआई की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय बेंच ने राज्य सरकार का पक्ष रख रहे कपिल सिब्बल पर सवालों की झड़ी लगाते हुए पूछा कि शव शाम आठ बजे माता-पिता को सौंपा गया और इसके बाद 11:45 बजे केस क्यों दर्ज किया गया?
कोर्ट ने यह भी पूछा कि शुरुआत में मर्डर केस क्यों नहीं दर्ज किया गया और कॉलेज के प्रिंसिपल उस समय क्या कर रहे थे? उन्होंने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया? अधिकांश सवालों के जवाब सिब्बल के पास भी नहीं थे। इसके साथ ही, कोर्ट ने एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया है, जिसकी अंतरिम रिपोर्ट तीन हफ्ते में पेश करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है।

SC ने आज की सुनवाई में क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट में हुई आज की बड़ी सुनवाई के अंदर जजों ने ममता सरकार को लेकर कड़ी टिप्पणियां की और कहा कि, जो कुछ भी हो रहा है, उसे हम चुपचाप नहीं देख सकते। हम एक और रेप का इंतज़ार नहीं कर सकते। इसके साथ ही जजों ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि अस्पतालों मे हालातों के ऊपर ध्यान देकर उनमें सुधार करने की काफी ज़्यादा ज़रूरत है। आज के समय में की भी जगह सुरक्षित नहीं है।

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया वापस, लेटरल एंट्री को लेकर PM के निर्देश पर UPSC को भेजा गया पत्र

कई लोग तो अस्पताल में भी हथियार लेकर आ जाते हैं। और उन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं होता। वहीं जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच में जुटी सीबीआई को भी आड़े हाथों लिया और सीबीआई से रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद सीबीआई की रिपोर्ट पर गुरुवार को फिर से सुनवाई होगी।

किया गया नेश्नल टास्क फोर्स का गठन

कोलकाता केस पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीजेआई चंद्रचूर्ण की अगुवाई में नेश्नल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें नीचे दिए गए लग शामिल हैं-

➤डॉक्टर एम श्रीनिवास
➤डॉक्टर प्रतिमा मुर्ति
➤सर्जन वाइस एडमिरल आर सरिन
➤डॉक्टर डी नागेश्वर रेड्डी
➤डॉक्टर गोवर्धन दत्त पुरी

➤प्रोफेसर पल्लवी सापरे

➤डॉक्टर सौमित्र रावत
➤प्रोफेसर अनिता सक्सेना, कार्डियोलॉजी विभाग प्रमुख, AIIMS दिल्ली
➤डॉक्टर पद्मा श्रीवास्तव, न्यूरोलॉजी विभाग, AIIMS
इसके साथ ही कुछ राष्ट्रीय कार्यदल के पदेन सदस्य भी हैं जिन्हें
इस महत्वपूर्ण टास्क फोर्स का हिस्सा बनाया गया है। (i) भारत सरकार के कैबिनेट सचिव, (ii) भारत सरकार के गृह सचिव, (iii) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, (iv) राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष, (v) राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष।

Exit mobile version