Kota Suicide : JEE MAINS के परीक्षा से 2 दिन पहले छात्रा ने की आत्महत्या, लेटर लिखा कहा, यही विकल्प बाकी

कोटा। JEE MAINS और मेडिकल के लिए लोकप्रिय कोटा अब सुसाइड जोन बन गया है। पिछले कुछ महीनों में यहां से लगभग हर दिन कोई ना कोई आत्महत्या की खबरें आती रहती है। इसी से जुड़ा एक मामला बीते दिनों एक बार समाने आया है। जब JEE MAINS की परीक्षा से दो दिन पहले एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपने माता पिता से माफी मांगी है।

आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिख माफी मांगी

खबर है कि कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रही एक 18 साल लड़की ने सुसाइड कर लिया। छात्रा ने अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंडा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का 31 जनवरी को JEE MAINS की परीक्षा था। जिसके लिए वो घर से परीक्षा की तैयारी कर रही थी। लड़की ने अपने आत्महत्या से पहले,सुसाइड नोट लिखा। जिसमे उसने लिखा की मम्मी-पापा मैं JEE नहीं कर सकती इसलिए सुसाइड कर रही हूँ, मैं कारण हूँ, मैं सबसे खराब बेटी हूँ, सॉरी मम्मी पापा यही आखिरी विकल्प है।

Kota Suicide: 2 days before JEE MAINS exam, student commits suicide, writes letter saying, this is the only option left

शिक्षा मंत्रालय द्वारा कोचिंग संस्थानों के लिए दिशा निर्देश

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सिर्फ बीते साल कोटा में करीब 30 छात्रों ने परीक्षा और उसमे अपने प्रदर्शन के दबाव को लकेर अपनी जान दे दी। 2024 में अभी तक ये दूसरी घटना है। छात्रा से पहले 24 जनवरी को नीट के छात्र ने आत्महत्या कर लिया था। हालांकि कोटा में हो रहे, इस घटना को लेकर शिक्षा मंत्रालय द्वारा कोचिंग संस्थानों के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसके अनुसार 16 साल से कम उम्र के छात्रों के लिए कोचिंग में संस्थानों के लिए दाखिला नहीं लेने और इससे जुड़े विज्ञापन न करने का आदेश दिया गया है। ऐसा करने वाले कोचिंग संस्थाओं के लिए पहली बार 25 हजार, दूसरी बार 1 लाख रुपये और तीसरी बार संस्था का रजिस्ट्रेशन केंसील कर भारी जुर्माने की व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version