Kriti-Pulkit Wedding: शादी के बंधन में बध गए पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा, कविता के साथ शेयर की पहली तस्वीर

Kriti-Pulkit Wedding: बॉलीवुड के मोस्ट पापुलर कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट सात वचन लेकर और हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़कर शादी के बंधन में बंध गए हैं. लंबे समय तक डेट करने के बाद यह कपल अपने रिश्तें को अगले लेवल पर ले गया है. शादी समारोह हरियाणा के मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में हुआ है. शादी से पहले के फंक्शन काफी उत्साह से भरे हुए थे. अब दोनों की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.

दिल्ली एनसीआर में हुई शादी

अपनी ग्रैंड वेडिंग में दूल्हा-दुल्हन के रुप में पुलकित और कृति बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. तस्वीरों में इस जोड़े को अपने बड़े दिन का भरपूर आनंद लेते देखा जा सकता है. गौरतलब है कि कृति ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और बेहद प्यारी लग रही थीं. इस दौरान दूल्हे पुलकित भी ऑफ व्हाइट शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे थे. एक्टर की शेरवानी बेहद खास थी क्योंकि उस पर कई मंत्र लिखे हुए थे. इस नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक प्यारी सी कविता शेयर की है.

Kriti-Pulkit Wedding

उन्होंने लिखा- गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस को, निम्न और उच्च के माध्यम से, यह केवल आप पर है, आरंभ से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, यह तुम्हें ही होना है निरंतर, लगातार, लगातार, आप!

काफी समय से कर रहे थे डेट 

आपको बता दें कि पुलकित और कृति काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनकी पहली मुलाकात 2019 में अनिल बाजमी के निर्देशन में बनी फिल्म “पागलपंती” की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसी दौरान उन दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए भावनाएं विकसित हुईं. तब से साल दर साल इनका प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार उन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया.

यह भी पढ़े: Bihar: नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार, कैबिनेट में कुल 21 मंत्री हुए शामिल

बता दें कि पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है. इससे पहले पुलकित की शादी सलमान खान की कथित बहन श्वेता रोहिरा से हुई थी, लेकिन शादी के 11 महीने बाद ही उनका रिश्ता खत्म हो गया था.

Exit mobile version