Kushinagar : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, कि एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला को बंधक बना लिया गया साथ ही उसके नवजात बेटे को 20,000 रुपये में बेच दिया गया. इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है.
क्या है Kushinagar का पूरा मामला
दरअसल, कुशीनगर जिले के एक छोटे से गांव की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिवारजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए. जहां अस्पताल में महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ और उसने एक बेटे को जन्म दिया. हालांकि, अस्पताल संचालक ( Hospital Operator) ने महिला के परिवार से इलाज के बदले बड़ी रकम की मांग की. लेकिन, आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से परिवार के पास इतनी बड़ी राशि चुकाने की क्षमता नहीं थी.
अस्पताल संचालक ने इस मौके का फायदा उठाते हुए महिला और उसके नवजात बेटे को बंधक बना लिया. जब परिवार ने पैसा जुटा नहीं सकें, तब संचालक ने नवजात बेटे को 20,000 रुपये में बेचने की योजना बनाई. जिसें सुन पीड़ित मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. गरीब और असहाय होने के वजह से वह कोई कदम उठा नहीं पाए थे.
नवजात की बिक्री
अस्पताल संचालक ने नवजात बेटे को 20 हजार रुपये में बेच दिया, जिससे पीडित परिवार सदमे में आ गए. साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय समाजसेवी और अन्य लोगों ने मामले की जांच की मांग की. इस खबर के फैलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तुरंत कार्रवाई करते हुए नवजात को छुड़ाया.
कुशीनगर की यह घटना दिखाती है कि किस तरह निजी अस्पताल गरीब परिवारों का शोषण करते हैं. प्रशासन को ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें.