बॉक्स ऑफिस पर Laapataa Ladies का रहा शानदार कलेक्शन, तीसरे दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस

जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रही

Laapataa Ladies

नई दिल्ली: जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रही और बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिन में ग्लोबल टिकट विंडो पर एक चौंकाने वाला सरप्राइज दिया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

लापता लेडीज (Laapataa Ladies) ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है। ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 1.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को भी शानदार कलेक्शन देखने को मिला। दूसरे दिन 3.85 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से आगे बढ़ रही है।

तीसरे दिन भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही। इसके साथ ही फिल्म अब तक ग्रॉस वर्ल्ड वाइड 6.36 करोड़ रुपये कमा चुकी है। किरण राव की निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा के लिए शानदार समीक्षाएं आ रही है।

ये भी पढ़ें :- कानपुर के Vaibhav Gupta ने जीता इंडियन आइडल सीजन 14 का खिताब

आपको बता दें, लापता लेडीज को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने इस फिल्म को प्रोडयूस किया है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा ने लिखा है। लापता लेडीज (Laapataa Ladies) में रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव ने अच्छा काम किया है।

Exit mobile version