Laapataa Ladies: महिला दिवस के अवसर पर फैंस को मेकर्स का खास तोहफा, 5 दिन में 5 करोड़ भी कमाने में रही असफल

Laapataa Ladies

Laapataa Ladies

Laapataa Ladies: किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) फिलहाल सिनेमाघरों में रीलिज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. 8 मार्च को आने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के खास अवसर पर फिल्म के लिए एक विशेष ऑफर की घोषणा की गई है. टिकट के दाम कम कर दिए गए हैं. महिला दिवस पर यह फिल्म सिर्फ 100 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से देखी जा सकती है.

सिर्फ 100 रुपए में देखें फिल्म

इस फिल्म का प्रोडक्शन आमिर खान ने किरण राव के साथ मिलकर किया है. 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से पोजिटिव रिस्पॉन्स मिल रही है और क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यू दिए हैं. महिला दिवस के मौके पर जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन ने एक खास ऑफर की घोषणा की है.

महिला दिवस के मौके पर जारी इस ऑफर की जानकारी Jio Studios ने अपने आधिकारिक हैंडल पर साझा की है. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, हमारी लापता लेडीज़’ को अपनी महिलाओं के साथ देखने का विशेष ऑफर.. इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें.. क्या आप आ रहे हैं?

यह भी पढ़े: सैफई में सीएम योगी ने किया अस्पताल का लोकार्पण, कहा- अब इटावा और सैफई के नाम से डर नहीं…

फिल्म की कमाई में भारी गिरावट

इस फिल्म की कहानी दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है जो शादी करने के बाद अपनी-अपनी दुल्हनों के साथ ट्रेन में चढ़ते हैं. हालाँकि, जब वे उतरे तो उनकी दुल्हनें बदल चुकी थीं. अगर बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो रिपोर्ट्स के हिसाब से फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने अब तक 4.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, रवि किशन और प्रतिभा रांटा जैसे सितारे प्रमुख भूमिका निभाते नजर आ रहे है.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी का ममता सरकार पर हमला, कहा- टीएमसी नेता गरीब महिलाओं पर अत्याचार..

1 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक सिर्फ 5 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई है. आज इसकी रिलीज का छठा दिन है. लिहाजा पांचवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. किरण राव की फिल्म की शुरुआत काफी धीमी चल रही है. हालांकि, हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिल रही है.

Exit mobile version