Ladka Ladki Ka Video : सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया और अतरंगी सा देखने को मिलता है. जिसको देख कभी हैरानी होती है तो कभी हंसी आती है. जैसा कि सभी को मालूम है कि 14 फरवरी को वेलैंटाइन डे (Ladka Ladki Ka Video) मनाया जाता है. ऐसे में लोग अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए न जाने क्या कुछ नहीं करते. जिसकी झल्कें लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
वहीं इसी श्रेणी में वेलैंटाइन डे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का, लड़की को इंप्रेस करने के लिए जी – जान लगा देता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.
लड़के के का हो गया पोपट
वीडियो में देखेंगे कि कैसे इस लड़के ने वेलैंटाइन डे पर अपनी पसंदीदा लड़की को इंप्रेस करने के लिए कॉलेज में बड़ा ही ताम – झाम किया. मानों जैसे कोई फेस्टिवल हो रहा हो. कॉलेज का हर स्टूडेंट इस मूवमेंट (Ladka Ladki Ka Video) में शामिल हुआ, हर कोई लड़के की इस कोशिश को दात दे रहे थे और सपोर्ट कर रहे थे. लड़के ने लड़की के लिए नाच – गाना किया, जिसके लिए उसने बैकग्राउंड डांसर्स को भी बुलवाया था. उस पर गुलाब के फूल बरसवाये, साथ ही गुलाब का फूल भी दिया और आखिर में जाकर सबके सामने अपने प्यार का इजहार किया. लड़के ने अपने प्यार का इजहार इस अंदाज से किया जैसा हर लड़की का सपना होता है.
Bohot Bura Hua Bhai Ke Sath 🥹https://t.co/uQxAIgYKra
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) February 9, 2024
वीडियो में लड़की को देख ऐसा लग रहा था कि लड़की इससे काफी इंप्रेस हो गई होगी और किसी भी हाल में वह इस तरह के प्रपोजल को नहीं ठुकराएगी. लेकिन… लेकिन … लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं, ऐसा नहीं होता. लड़के की इस मेहनत पर पानी जब फिर जाता है तब वह पूरे कार्यक्रम के बाद उसे सबके सामने रिजेक्ट करके चली जाती है और मुंह फेर कर चली जाती है. इस तरह के रिजेक्शन (Ladka Ladki Ka Video) के बाद सभी लोग उस लड़के के लिए बुरा फील कर रहे थे. इस वीडियो को @RVCJ_FB नामक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है.