Lip Care Tips in Winter’s : सर्दियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में शरीर की कापी केयर करनी पड़ती है. क्योंकि सर्दियों की शुरूआत से ही आमतौर पर होंठ फटने जैसी शिकायते देखने को मिलती है. फटे होंठ चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं. ऐसे में लोग न जाने क्या कुछ इस्तेमाल कर लेते हैं. जिसके बाद होठों के फटने की शिकायत तो दूर नहीं होती बल्कि वह काले भी पड़ने लग जाते हैं और समस्या और भी ज्यादा बढ़ने लगती है.
इसलिए आज हम आपको कुछ कमाल के टिप्स बताने वाले हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको होठों के फटने की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही साथ आपके होंठ सुर्ख गुलाबी दिखने लगेंगे. तो चलिए देर किस बात की…
1. पानी पीना
पानी पीना बहुत महत्वपूर्ण है, इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होती और स्किन भी ड्राई नहीं होती. इसलिए दिन में कम से कम 8 ग्लास पानी जरूर पीयें. ताकि आपके होंठ नम रहें, अधिकतम पानी पीने से आपके होंठों की त्वचा में नमी बनी रहती है और वे रूखे नहीं होते.
2. मॉइस्चराइजर या लिप बाम
सर्दियों में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. सर्दियों में अच्छा क्वालिटी का मॉइस्चराइजर या लिप बाम उपयोग करने से आपकी स्किन ड्राई नहीं होती. होंठों पर लिप बाम इस्तेमाल करें ताकि नर्मी और नमी बनी रहे.
यह भी पढ़ें : BEAUTY TIPS : क्या आप भी स्वस्थ और चमकदार त्बाचा चाहती है? तो आपनाएं ये टिप्स
हर दिन इस्तेमाल करने से रूखे होंठों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
4. नारियल का तेल
नारियल का तेल स्किन के लिये फायदेमंद रहता है. रोजाना नारियल का तेल अपनी स्किन और होठों पर लगाने से वह मुलायम होते हैं. नारियल का तेल नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है. इसके रोजाना के इस्तेमाल से चेहरे पर चमक आती है.
5. शहद है कमाल
होठों को गुलाबी बनाने और फटने से रोकने के लिए शहद को मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही साथ यह चेहरे को ग्लोइंग बनाता है.