Lok Sabha 2024: I.N.D.I.A. गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. राष्ट्रीय लोकदल RLD के एनडीए NDA में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो रही है. दिल्ली में जयंत चौधरी ने भाजपा के नेताओं से मुलाकात की है. रालोद के मुखिया चौधरी जयंत सिंह न सिर्फ भाजपा के संपर्क में हैं, बल्कि तीन सीटों पर सहमति बनने का भी दावा किया जा रहा है.
सपा और रालोद मे बिगड़ी बात
भाजपा यूपी में मुस्लिम बाहुल्य सीटों के लिए RLD के साथ हाथ मिलाना चाहती है. सपा के मुखिया अखिलेश यादव रालोद से गठबंधन की ऐलान कर चुके हैं. सीट के बटवारे और सपा की ओर से तीन सीटों पर रालोद के चुनाव निशान पर अपने उम्मीदवार को खड़ा करने की शर्त पर मामला फंस गया है. सपा का कहना है कि कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सपा के प्रत्याशी का हो, जो रालोद के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगे. सपा के सामने मुजफ्फरनगर सीट पर रालोद ने दावा ठोका था, जहां बीते चुनाव में दिवंगत अजीत सिंह सिर्फ 6 हजार वोटों से हार गए थे.
यह भी पढ़े: UP: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
रालोद ने कैराना और बिजनौर सीट पर सपा के बताए प्रत्याशियों को देने पर सहमति भी दे दी थी लेकिन मुजफ्फरनगर और हाथरस सीट को लेकर दोनों दलों के बीच दूरियां आ गई है. इसी दौरान तेजी से चर्चा शुरू हो गई कि रालोद अध्यक्ष की भाजपा से गठबंधन की बात हो गई है.
हो सकता है RLD और NDA का गठबंधन
अभी इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गई है लेकिन सियासत के गलियारों मे इसकी चर्चा तेज हो रही है और सब अपने-अपने समीकरण लगा रहे है कि RLD और NDA एक-दुसरे के साथ आ सकते है. रालोद ने अभी तक न तो इन्कार किया और न ही कोई बयान जारी किया है. जिसके कारण रोज चर्चाओं मे तेजी आ रही है. रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि रालोद के एनडीए में जाने की बात अफवाह है, रालोद पूरी दृढ़ता के साथ इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा है.