Lok Sabha Election 2024: नितिन गडकरी के चुनाव प्रचार के लिए नागपुर पहुंचे थे सीएम योगी, तस्वीरे वायरल..

Lok Sabha Election 2024

xr:d:DAGBRFBSwh0:14,j:2862461864738759730,t:24040906

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां दिन-रात चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने (Lok Sabha Election 2024) सोमवार को महाराष्ट्र के विदर्भ में रैली की। रैली के बाद मुख्यमंत्री योगी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर बैठक के लिए गए।

नागपुर में सीएम योगी ने नितिन गडकरी के आवास पर जाकर गडकरी के कुल देवता के दर्शन भी किये। गडकरी ने सीएम योगी को नागपुर की झलक दिखाते हुए अपने आवास की गैलरी दिखाई।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: आजम खान की सियासत पर लगा दाग, इस बार रामपुर सीट पर होगा किसका राज?

सीएम योगी ने गडकरी से की मुलाकात

कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें मुख्यमंत्री योगी नितिन गडकरी के परिवार से उनके आवास पर मुलाकात करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में एक खास तस्वीर है जिसमें सीएम योगी अपनी बालकनी से नितिन गडकरी को नागपुर की झलक दिखाते नजर आ रहे हैं। मुलाकात की ये तस्वीरें सामने आने के बाद लोग इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।

चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे योगी

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में, नागपुर सहित पांच लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जहां से केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी चुनाव लड़ रहे हैं। नितिन गडकरी के चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी खुद सोमवार को नागपुर पहुंचे। नागपुर पहुंचकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री की तारीफ की और उन्हें भारतीय राजनीति का अनुभवी विरोधी बताया।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: हर बार बदली है मुरादाबाद की रणनीति, इस बार किसको चुनेगी जनता?

रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि विपक्ष के पास नेतृत्व और विचारधारा दोनों का अभाव है। उन्होंने 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपे जाने को याद किया, जहां 25 करोड़ की आबादी कर्फ्यू में थी, लेकिन अब शांति है, जबकि भाजपा सरकार से पहले दंगे और कर्फ्यू होते थे। उत्तर प्रदेश में अब कोई कर्फ्यू नहीं है; इसके बजाय, शिव भक्तों के धार्मिक जुलूस होते हैं।

Exit mobile version