भारी संख्या में वोटर वोट डालने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। अपने कीमती वोट की महत्ता को समझते हुए स्टार्स भी इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। साउथ फिल्मों में अपने एक्शन और एक्टिंग के लिए जाने-जानें वाले सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी लोकसभा चुनाव में अपनी हाजिरी लगाते हुए नज़र आए हैं।
जुबली हिल्स के पोलिंग बूथ पहुंचकर जूनियर एनटीआर ने वोट दिया। इस दौरान का एक्टर (Lok Sabha Election 2024) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लाइन में खड़े होकर वोट डालने की अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें, जूनियर एनटीआर अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। वोट डालने के बाद हाथ पर लगी स्याही को दिखाते हुए भी एक्टर कैप्चर किए गए।
ये भी पढ़ें :- Salman Khan के घर पर हुई फायरिंग के बाद पहली बार पुरानी गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन आया सामने!
अपने कीमती वोट को डालने के बाद उन्होंने कहा, सभी को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। मुझे लगता है कि ये एक अच्छा मैसेज है, जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा। एक्टर की इन बातों को सुनकर वोट डालने वाले लोग उनकी तारीफ करते हुए नज़र आए। वहीं बात अगर जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो, इन दिनों वह वॉर को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म से पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आने वाले हैं।