चौथे चरण के रण में भिड़ेगा ₹5,705 करोड़ की संपत्ति वाला उम्मीदवार, ADR Report में 476 करोड़पति कैंडिडेट

lok-sabha-election-a-candidate-with-assets-worth-₹-5705-crore-will-contest-in-the-fourth-phase-adr-report-shows-476-crorepati-candidates

Lok Sabha Election 2024: तीन चरण पूरा होने के बाद 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण (Lok Sabha Election Fourth Phase) के लिए मतदान होना है। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,710 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट (ADR Report) के मुताबिक इसमें से 476 कैंडिडेट्स यानी 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 24 प्रत्याशियों की संपत्ति शून्य है।

रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण में बीजेपी के 70 उम्मीदवारों में से 65 यानी 93% करोड़पति हैं। इसमें से 10 प्रत्याशियों के पास 50 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। कांग्रेस के 56 कैंडिडेट करोड़पति हैं। इसके अलावा शिवसेना (UBT), बीजू जनता दल (BJD), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), टीडीपी, भारत राष्ट्र समिति और शिवसेना ने जितने कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं, वह सभी करोड़पति की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा टीएमसी के 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं। समाजवादी पार्टी के 19 में से 11 प्रत्याशियों ने एक करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

चौथे चरण के टॉप 5 करोड़पति कैंडिडेट (ADR Report of Lok Sabha Election Crorepati Candidates)

यह भी पढ़ें : UP Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में 130 में से 36 प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस, ADR की रिपोर्ट में हुए और भी कई खुलासे..

Exit mobile version