भाजपा ने पांडा को सौंपी युपी चुनाव की कमान, मिशन 80 पूरा करने का हैं भार

Lok Sabha Election

उत्तर प्रदेश : भारतीय जनता पार्टी BJP ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोट बैंक को अपने पाले में लाने के लिए और मिशन 80 को पूरा करने के लिए ओडिशा के ब्राह्मण नेता बैजयंत पांडा को यूपी का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. अब उनके सामने लोकसभा चुनाव Lok Sabha Election के टिकट वितरण को लेकर सबसे बड़ी चुनौती आ गई है. ओडिशा के ब्राह्मण के साथ-साथ अगड़ी जाति के मतदाताओं में पांडा का बड़ा प्रभाव है. 2007 के बाद से ब्राह्मण वोट बैंक भाजपा के ही पास रहा है, लेकिन कुछ समय से कांग्रेस और सपा की ओर से ब्राह्मण वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास लगातार हो रहा है जिसे देखते हुए भाजपा ने पांडा को मिशन 80 की कमान सौंप दी है.

चुनाव प्रभारी क्यों चुने गए पांडा

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में मिशन 80 को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. बैजयंत पांडा पेशे से बड़े उद्योगपति और उड़ीसा के कद्दावर नेता रह चुके हैं. लोकसभा क्षेत्र केंद्रपाडा से 2009-2018 तक बीजू जनता दल के टिकट से सांसद रह चुके हैं. बीजू जनता दल छोड़ने के बाद पांडा ने मार्च 2019 से भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो गए.

उन्होंने पाचँ सालों मे यह भरोसा दिला दिया कि पार्टि ने उन्हें सबसे बड़े प्रदेश की समान सौंप दी. पांडा का उत्तर प्रदेश की राजनीति से पहले कभी नाता नहीं रहा है. ऐसे में पांडा केंद्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुसार यूपी में Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के चयन से लेकर चुनाव प्रबंधन तक की जिम्मेदारी निभा लेंगे.

यह भी पढ़े: यूपी मे I.N.D.I.A. गठबंधन में डील हुई फाइनल, अखिलेश का ऐलान- 11 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

सह प्रभारियों की नियुक्ति का इंतजार

पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रभारी तो चुन लिया है अब सह प्रभारियों को चुनने की बारी है जिसके लिए लोग इंतजार कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में यूपी में तीन सह प्रभारी को लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किया जाएगा. एक सह प्रभारी को दो संगठनात्मक क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

 

Exit mobile version