Loksabha Elections 2024 : यूं तो लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले से ही राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा था। पहले दो चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और अब लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में पहुंच चुका है, लेकिन अब भी पक्ष विपक्ष के बीच जुबानी जंग थमी नहीं है। वहीं अब इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC प्रमुख ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने तीसरे चरण से पहले EVM को लेकर बड़ा दावा ठोक दिया है।
EVM गायब, नतीजों में हेरफेर… (Mamata Banerjee on EVM)
चुनाव में जीत के लिए हर राजनेता, पार्टियां जोरो शोरो से चुनाव प्रचार कर रही है, जनता को साधने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां चल रही है। पश्चिम बंगाल की फरक्का में आयोजित एक चुनावी रैली में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया है। उन्होंने आशंका जताई है कि बीजेपी चुनावी (Loksabha Elections) नतीजों में हेरफेर कर सकती है, क्योंकि कई ईवीएम गायब हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में मतदान प्रतिशत का अचानक बढ़ना चिंता की बात है।
Mamata Banerjee ने लगाए ये आरोप
ममता बनर्जी ने कहा कि ”मतदान प्रतिशत में अचानक उछाल आना न केवल परेशानी की बात है, बल्कि ईवीएम की विश्वसनीयता के बारे में गंभीर आशंकाएं भी पैदा करती है। इसलिए चुनाव आयोग को ईवीएम बनाने वालों का नाम सार्वजनिक करना चाहिए, क्योंकि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक गिर सकती है। रात को ये लोग जाकर ताला तोड़कर मशीन बदल रहे हैं और बीजेपी को वोट दे रहे हैं।
उन्होंने अन्य विरोधी दलों से कहा कि वे अपने-अपने यहां ईवीएम का ध्यान रखें। क्योंकि पोलिंग परसेंटेज में अचानक बढ़ोत्तरी शक पैदा करती है। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखेंगी और सभी से चुनाव आयोग से मिलने की अपील की।
पहले दो चरणों का वोटिंग परसेंट
बता दें कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुए पहले दो चरणों के मतदान का प्रतिशत 30 अप्रैल की शाम को जारी किया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान हुआ है। बाकी पांच चरणों के लिए मतदान 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।