UP: फिल्म में काम दिलाने के नाम पर मॉडल से रेप… लखनऊ की शर्मनाक घटना

लखनऊ में एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता का दावा है कि वह एक मॉडल है और आरोपी ने उसे कानपुर से लखनऊ एक फिल्म निर्देशक से मिलने के लिए बुलाया था। जहां उसके साथ स्कॉर्पियो में और होटल के कमरे में गैंगरेप हुआ। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक तीसरे की तलाश में जुटी है।

Lucknow

Lucknow:  उत्तर प्रदेश की राजधानी, एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला है। पीड़िता ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर एक युवक विपिन सिंह से दोस्ती कर चुकी है। उससे मिलने के लिए वह कानपुर से लखनऊ पहुंची, जहां से आरोपी उसे कार में बैठाकर चिनहट इलाके के एक होटल में ले गया। वहां उसने तीन दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।

पीड़िता की शिकायत पर Lucknow पुलिस ने विनय सिंह, इनाम सिंह और विपिन सिंह के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कानपुर की रहने वाली है और मॉडलिंग करती है। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती विपिन सिंह से हुई थी। उसने मुझे कॉल कर एक डायरेक्टर से मिलने के लिए लखनऊ बुलाया। वह 28 अगस्त को चिनहट के मटियारी चौराहा पहुंची। वहां विपिन उसका इंतजार कर रहा था।

स्कॉर्पियो और होटल में युवती से गैंगरेप

इसके बाद आरोपी विपिन उसे स्कॉर्पियो (यूपी 32 एलटी 2801) में होटल ले गया। होटल में उसने उसे एक युवक से मिलवाया जो फिल्म का डायरेक्टर था। इसके बाद उसे छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया। रास्ते में उसने उसे कुछ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद तीनों ने बारी-बारी से कार और होटल के कमरे में उसके साथ गैंगरेप किया। जब उसे होश आया तो वह एक होटल में थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

यूपी के बहराइच में 5 साल की बच्ची पर भेड़ियों का हमला, मचा हड़कंप

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक की तलाश जारी

इस मामले में डीसीपी Lucknow ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि पीड़िता को फिल्म में काम दिलाने के नाम पर बुलाया गया और फिर होटल में उसके साथ रेप किया गया। पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तीसरे की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version