Lucknow: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि छात्रा के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, और उसके कपड़े भी सही स्थिति में थे। किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं पाए गए। उसके रूम में भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि छात्रा अनिका रस्तोगी को पहले से ही स्वास्थ्य समस्याएं थीं। उसका पहला हार्ट ऑपरेशन 8 साल की उम्र में हुआ था और अब तक उसके तीन हार्ट ऑपरेशन हो चुके थे। अनिका को उसके रूम में बेहोश पाया गया था, जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रात 8 बजे आखिरी बार दिखी थी अनिका
राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Lucknow) की तीसरे वर्ष की एलएलबी छात्रा अनिका रस्तोगी की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। अनिका के पिता संतोष रस्तोगी, जो कि एनआईए (National Investigation Agency) के दिल्ली आईजी पद पर तैनात हैं, देश के प्रमुख आईपीएस अधिकारियों में गिने जाते हैं।
यह भी पढ़े: NIA के IG संतोष रस्तोगी की बेटी अनिका की लखनऊ लॉ यूनिवर्सिटी में हुई मौत
बताया जा रहा है कि अनिका को रात 8 बजे आखिरी बार दोस्तों के साथ देखा गया था। इसके बाद वह अपने रूम में चली गई। जब 9:30 बजे उसकी साथी लड़की रूम में आई, तो दरवाजा नहीं खुला। अन्य दोस्तों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा, तब अनिका बेहोश फर्श पर पड़ी मिली। परिजनों ने मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।