Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में गेरुआ वस्त्र पहनकर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। ग्रामीणों को संदेह होने पर गेरुआ वस्त्र पहने युवकों की जमकर लात-घूसों से पिटाई कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बाबा के भेष में घूम रहे थे ठग
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के गोसाईगंज के सराई महुरा गांव में बाबा के भेष में घूम रहे लगभग आधा दर्जन युवकों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा है। पहले ग्रामीणों को जानकारी मिली थी कि ये युवक सपेरे हैं, लेकिन बाबा के भेष में ठगी करने का काम करते थे। ये सभी आरोपी हिंदू और मेरठ के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : आज किसको डुबोयेगा हिंडनबर्ग? बस पोस्ट ने भारतीय औद्योगिक घरानो की रोकीं सांसे
ग्रामीणों ने की लात-घूंसों से पिटाई
गुस्साए ग्रामीणों ने ठगी के शक में गेरुआ वस्त्र पहने इन युवकों की लात-घूंसों और चप्पलों से जमकर पिटाई की। हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिख रहे इन युवकों को पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों से बचाकर थाने ले गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
लखनऊ: बाबा बनकर ठगी करने वालों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
आधा दर्जन बाबा के भेष में घूम रहे लोगों को बनाया बंधक
बंधक बनाने के बाद आक्रोशित भीड़ ने सभी को जमकर पीटा@Uppolice @lkopolice pic.twitter.com/ynKvM1SE1A
— News1India (@News1IndiaTweet) August 10, 2024
ग्रामीणों का कहना है कि ये युवक गांव में गेरुआ वस्त्र पहनकर घूम रहे थे और जब उनसे सवाल पूछे गए तो वे ठीक से जवाब नहीं दे पाए। इसी पर शक होने पर ग्रामीणों ने इन्हें ठग समझकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया।