Ludhiana Murder : लुधियाना के नूरवाला रोड इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने घरेलु कलेश के चलते अपने पति को मार गिराया. मामूली (Ludhiana Murder) बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, इसके बाद पति सो गया और खर्राटे लेने लगा, खर्राटों से झुंझलाकर गुस्से से भरी पत्नि ने पति की गर्दन में एंब्रायडरी कटर से वार कर दिया. ज्यादा खून निकलने के कारण पति की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती जोधेवाल (Ludhiana Murder) पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक गौरव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी पत्नि की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि मामले में कुछ स्पष्ट सामने नहीं आया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में इतना साफ है कि शख्स की मौत कटर लगने से हुई है.
आरोपी पत्नी सोनम की शादी एंब्रायडरी का काम करने वाले गौरव से हुई थी. दोनों का एक 11 साल का बेटा भी है, दोनों के बीच किसी घरेलु (Ludhiana Murder) बात को लेकर कहा सुनी होती रहती थी. जिसके कारण कई बार झगड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई. जिसके बाद गौरव सो गया था.
खर्राटों से परेशान होकर कर दिया कलेश
गौरव सोते समय खर्राटे ले रहा था, जिसके बाद उसकी पत्नी ने इसी बात को लेकर कलेश कर दिया, दोनों के बीच काफी मारपीट हुई, जिसके बाद सोनम ने वहां पड़े कटर को उठाया और सीधे गौरव की गर्दन में घोंप दिया. जिसके कारण खून अधिक बहने लगा, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना बस्ती जोधेवाल (Ludhiana Murder) के SHO अधिकारी परमदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें : Bihar Crime : पटना में 10वीं के छात्र की हत्या कर बगीचे में गाढ़ा शव, 10 दिन बाद निकाला, चौंका देने वाला खुलासा