Delhi blast Terror conspiracy: जांच एजेंसियों ने दिल्ली को दहलाने की सबसे खतरनाक आतंकी साज़िश से जुड़ी एक सनसनीखेज परत खोल दी है। गिरफ्तार महिला आतंकी शाहीन उर्फ़ “मैडम सर्जन” के व्हाट्सएप चैट से जो खौफनाक इनपुट सामने आए हैं, वे सीधे तौर पर पाकिस्तान से चल रहे महिला आतंकी नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं। शाहीन के फोन से दो पाकिस्तानी नंबरों का पता चला है, जिन्हें उसने क्रमशः “मैडम X” और “मैडम Z” के नाम से सेव कर रखा था। इन दोनों रहस्यमय हैंडलर्स के साथ हुई चैट में कोडवर्ड्स का इस्तेमाल किया गया है— जैसे “मेडिसिन” का मतलब विस्फोटक और “ऑपरेशन” का अर्थ दिल्ली में धमाका।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा “हमदर्द ऑपरेशन” कोडनेम है, जिसे भारत में महिला आतंकियों की एक पूरी ‘फौज’ तैयार करने की भर्ती अभियान के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। यह इनपुट जांच की दिशा पूरी तरह बदल सकता है और जल्द ही ISI से जुड़े इस ‘मैडम गैंग’ के और बड़े नाम सामने आ सकते हैं, जिसने देश की सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह अलर्ट पर ला दिया है।
कोडवर्ड में निर्देश
सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों पाकिस्तानी महिला हैंडलर्स लगातार शाहीन को निर्देश दे रही थीं। जुलाई महीने की एक चैट में, मैडम X ने शाहीन को मैसेज किया था: “मैडम Z को जल्द ही सब लोगों से मिलवाया जाएगा।”
इससे भी अधिक सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब एन्क्रिप्टेड (गुप्त) भाषा में बात सामने आई। एक चैट में शाहीन ने मैडम X को लिखा: “आपने जो मेडिसिन मंगवाई थी, वो इस हफ्ते पहुँच जाएगी।”
जवाब में मैडम X का निर्देश था: “ऑपरेशन के लिए दवाई किसी भी हाल में कम नहीं पड़नी चाहिए!”
जांच एजेंसियों के सूत्रों का दावा है कि ये साधारण शब्द नहीं, बल्कि खूनी कोडवर्ड्स थे। ‘मेडिसिन’ का सीधा मतलब था विस्फोटक सामग्री, और ‘ऑपरेशन’ का अर्थ था दिल्ली में होने वाला आतंकी धमाका! इन चैट्स से स्पष्ट है कि पाकिस्तानी हैंडलर्स सीधे तौर पर दिल्ली में हमला कराने की योजना बना रहे थे, जिसके लिए शाहीन विस्फोटक पहुंचा रही थी।
‘ऑपरेशन हमदर्द’: महिला आतंकियों की भर्ती का कोडनेम!
Delhi साज़िश का दायरा सिर्फ बम धमाके तक सीमित नहीं था। सबसे खतरनाक इनपुट मैडम Z की चैट से मिला, जिसने मैडम सर्जन को निर्देश दिया था: “आप हमदर्द ऑपरेशन पर ज्यादा ध्यान दीजिए।”
खुफिया सूत्रों का दावा है कि “ऑपरेशन हमदर्द” (Operation Humdard) दरअसल महिला आतंकियों की पूरी फौज तैयार करने और उन्हें भर्ती करने का कोडनेम था। इसका मतलब है कि पाकिस्तान से एक संगठित नेटवर्क चलाया जा रहा था, जिसका एकमात्र उद्देश्य भारतीय महिलाओं को कट्टरपंथी बनाना और उन्हें देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल करना था। यह पाकिस्तान की सीमा पार से प्रायोजित महिला कट्टरता की साज़िश का खुलासा करता है।
ISI कनेक्शन और जांच का दायरा
फिलहाल, देश की सभी बड़ी जांच एजेंसियां — Delhi पुलिस की स्पेशल सेल, NIA, और इंटेलिजेंस ब्यूरो — एक ही सवाल का जवाब ढूंढ रही हैं: मैडम X और मैडम Z कौन हैं? क्या वे पाकिस्तान में बैठकर ही यह खौफनाक खेल खेल रही हैं, या उनका कोई गद्दार साथी भारत में रहकर उनकी मदद कर रहा है?
Delhi जांच एजेंसियों का मानना है कि दोनों नंबर पाकिस्तानी हैं और इन महिलाओं का सीधा कनेक्शन ISI (Inter-Services Intelligence) से होने की प्रबल आशंका है। इस खुलासे ने पूरे मामले की दिशा बदल दी है। एजेंसियां अब इन दोनों पाकिस्तानी नंबरों की पूरी कॉल डिटेल, लोकेशन, और व्हाट्सएप मेटाडाटा को खंगाल रही हैं ताकि इस ‘मैडम गैंग’ की कमर तोड़ी जा सके और इसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। देश की सुरक्षा एजेंसियां अब पूरी तरह अलर्ट पर हैं और जल्द ही दो और बड़ी महिला आतंकियों के नाम सामने आने की संभावना है।








