World Cup Final में कपिल देव को नहीं बुलाने महाराष्ट्र विपक्ष नेता का बड़ा बयान- आज हर जगह राजनीति

Kapil Dev photo

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 रनों से बड़े हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने बताया कि फाइनल में शामिल होने के लिए उनको नहीं बोला गया था. अब इस बात पर सियासी हलचल देखने को मिल रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र विपक्ष के नेता ने बड़ा बयान दिया है.

विजय वडेत्तिवार ने ये कहा

महाराष्ट्र विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक विजय वडेत्तिवार ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 1983 वर्ल्ड कप टीम के विजेता कपिल देव को नहीं बुलाने पर कहा कि, ‘ आज हर जगह राजनीति हो रही है. इससे क्रिकेट भी अछूता नहीं है. खेल में भी राजनीति हो रही है और इसी के कारण कपिल देव को नहीं बुलाया गया. ‘

यह भी पढ़े:- NPCI ने किया नया सर्कुलर जारी, 31 दिसंबर से सभी UPI हो जाएगें बंद, जानें क्यों ?

गुजरात के अहमदाबाद में हुआ मैच

बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में खेला गया. टूर्नामेंट में अपने सारे मुकाबले जीत कर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ. इस बड़े मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा.

ऐसे मिली भारतीय टीम को हार

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और बीच के ओवर में विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक भी जड़ा, लेकिन इसके बावजूद टीम सिर्फ 240 रन ही खड़ा कर पाई. इसके बाद ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Exit mobile version