लखनऊ। यूपी के सोनभद्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को दबोच लिया है, जबकि 2 अभी भी फरार चल रहे हैं.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा
पिपरी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सोनभद्र के पिपरी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. कस्बे में लगातार बढ़ती चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. चोर के निशानदेही पर एक ऑल्टो कार व 24 बैटरी बरामद किया गया है. मामले का खुलासा एएसपी कालू सिंह ने किया.
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही थी चोरी की घटनाएं
पुलिस के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं. हौसला बुलन्द चोरों द्वारा रात्रि में हाइटेक कार्बन व हिण्डालको कॉलोनी में लगे टावर से बैटरी चोरी कर लिया करते थे. जिसके बाद सोनभद्र एसपी डा यशवीर सिंह ने अधिकारियो को कड़े निर्देश देकर मामले का जल्द खुलासा करने का आदेश दिए थे.
चोरी की 24 बैटरी और 1 अल्टो कार बरामद
बता दें कि पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोर गिरोह के एक आरोपी आकाश सिंह पटेल पुत्र सुरेश सिंह पटेल निवासी थाना मीरजापुर को खाड़पाथर मुर्धवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. उसके कब्जे से चोरी की कुल 24 बैटरी व परिवहन करने वाली 01 अल्टो कार बरामद किया गया.
विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गईं. जबकि दो आरोपी अभी पुलिस के पकड़ से दूर है जल्द उनकी भी गिरफ़्तारी किया जाएगा.