सहारनपूर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा, शंटिंग के दौरान पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। यह हादसा सहारनपुर रेलवे स्टेशन के निकट शारदा नगर रेल फाटक के पास हुआ। शंटिंग के दौरान ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया।

Train Derailed in Saharanpur

Train Derailed in Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। यह हादसा सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास शारदा नगर रेल फाटक के निकट हुआ। शंटिंग के दौरान ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर (Train Derailed) गया। सहारनपुर-शामली के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा।

रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन संख्या-01619 के दो डिब्बे वाशिंग के लिए जाते समय पटरी से उतरे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सांसद इमरान मसूद भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

देश में लगातार हो रहे ट्रेन हादसे 

इससे पहले, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ। कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार दोपहर प्लेटफार्म नंबर-4 पर खड़ी थी, जब उसकी कई बोगियों में आग लग गई। इस हादसे में कोरबा एक्सप्रेस की एसी बोगियों एम-1, बी-7, और बी-6 में आग लगी। मौके पर पहुंचे रेलवे के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढे: विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा, कोबरा एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग

आज कोरबा एक्सप्रेस में लगी थी आग

कोरबा एक्सप्रेस के बी-6 और बी-7 बोगियों के खाली रेक से धुआं उठता हुआ देखा गया। यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे पहुंची थी और 9:45 बजे कोचिंग डिपो के लिए रवाना होने वाली थी, तभी बी-7 कोच से धुआं निकलता देखा गया।

ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। तब तक आग बी-6, बी-7 और एम-1 कोच तक फैल गई थी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Exit mobile version