4 साल बाद मकर संक्रांति के अवसर पर राबड़ी आवास पर दही चूड़ा का आयोजन, सीएम नीतीश समेत कई दिग्गज पहुंचे

Nitish Kumar photo

पटना। पूरे देश में 15 जनवरी यानी आज मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. यूपी बिहार में इस त्योहार का महत्व और भी ज्यादा है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हर साल इस अवसर पर दही चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन पिछले 4 सालों से इसका आयोजन बंद था, लेकिन चार साल बाद फिर वही पुराने अंदाज में राबड़ी आवास पर दही चूड़ा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. नीतीश कुमार के अलावा राबड़ी आवास पर कई राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra : मणिपुर से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत

पैदल चलकर राबड़ी आवास पहुंचे सीएम नीतीश

बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. नीतीश कुमार का पूर्व सीएम के आवास पर जाकर दही चूड़ा खाना, कई राजनीतिक संकेत दे रहा है. कहा जा रहा है कि बिहार में आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन और भी ज्यादा मजबूत हुआ है. जो लोग 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश के सियासी दाव पर नजर बनाए हुए थे, उन लोगों का कहना है कि लोकसभा में ये पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर एनडीए का सामना करेगी. सीएम पूर्व सीएम के आवास पर पैदल चलकर ही गए.

4 साल बाद राबड़ी आवास पर दही चूड़ा का आयोजन

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पैदल चलकर ही लालू-राबड़ी के दस सर्कुलर आवास पर पहुंचे. यहां पर इन दिग्गज के अलावा और भी कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जो बिहार के राजनीति में अपनी सक्रियता रखते हैं. इसमें जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे. आवास पर मुख्यमंत्री का स्वागत डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया. दरअसल राबड़़ी आवास पर 4 साल बाद दही चूड़ा का आयोजन किया जा रहा है. दरअसल 2020 से 2022 तक कोरोना के चलते ये कार्यक्रम नहीं हुआ था, जबकि एक साल नीतीश कुमार का किडनी ट्रांसप्लांट होने के कारण ये रद्द हुआ था.

यह भी देखे- Akhilesh On Ram Mandir: अखिलेश को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता अयोध्या जाने पर कही ये बात! UP News

Exit mobile version