इन वायरल ख़बरों पर न तो अभी अर्जुन कपूर का कोई रिएक्शन सामने आया है और न ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का। इन वायरल ख़बरों के बीच अब मलाइका अरोड़ा को मुंबई के एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लुक में नज़र आई हैं।
सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का ये स्टाइलिश अंदाज काफी वायरल हो रहा है। बात अगर उनके इस वायरल लुक को लेकर करें तो, 50 साल की उम्र में भी इस अदाकारा का मदमस्त कर देने वाला रूप दिखाई दे रहा है। शेड शर्ट, टॉप और ट्राउजर में मलाइका बेहद कमाल की लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स भी पहने हुए हैं।
ये भी पढ़ें :- YRF की स्पाई-यूनिवर्स में हुई Sharvari Wagh और आलिया भट्ट की एंट्री, अल्फा गर्ल्स बनकर पहली बार करेंगी एंटरटेन!
खुले बाल और हाथों में बैग लिए मलाइका आज की कई यंग एक्ट्रेसेस को अपने लुक से मात दे रही हैं। बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे हैं। दोनों साथ में कई पार्टीज और इवेंट को अटेंड करते हुए देखे जा चुके हैं। इतना ही नहीं दोनों को कई बार वेकेशन एंजॉय करते हुए भी देखा जा चुका है।