Manipur Violence : हिंसा को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, उग्रवादियों के साथ समझौता रद्द करने की मांग  

Manipur Violence: Women protest against violence, demand to cancel agreement with militants

नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से मणिपुर (Manipur Violence )में हो रहे हिंसा के खिलाफ, राजधानी इम्फाल में महिलाओं ने मशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया। महिला प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह के आवास की ओर भी मार्च किया। प्रदर्शनकारी ने यह रैली तेंगनोउपल जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास मोरेह में उग्रवादियों के हमले में दो जवानों के शहीद होने के बाद महिलाओं ने यह रैली निकाल राज्य में हो रहे,हिंसा का विरोध कर रहे थे।

SOO समझौता रद्द करने की मांग  

मोरेह और मणिपुर के अन्य इलाकों में पिछले दिनों हुई गोलीबारी की घटनाओं के विरोध में रैली निकाली। प्रदर्शनकारीयों ने राज्य में हो रहे हिंसा की निंदा करते हुए उग्रवादी संगठनों के साथ हाल ही में हुए सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (SOO) समझौते को रद्द करने की मांग की। 22 अगस्त 2008 को उग्रवादी समूहों के साथ राजनीतिक बातचीत शुरू करने के उद्देश्य से सरकार ने यह समझौता किया था।

हमले में दो जवान शहीद

राज्य के सीमावर्ती इलाके मोरेह के चिकिम गांव में 17 जनवरी की सुबह पहाड़ी इलाके में हथियारबंद उग्रवादियों के हमले में दो जवान शहीद हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार को टेंग्नौपाल में अशांति फैलने की आशंका को लेकर जानकारी मिली थी जिसके बाद सरकार ने 16 जनवरी को रात 12 बजे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया इसके वाद भी यह हमला हुआ।

Manipur Violence में अब तक 180 से अधिक मौतें

गौरतलब है की पिछले साल 3 मई को घाटी में बहुसंख्यक मैतेई और पहाड़ी में बहुसंख्यक कुकी के बीच जातीय झड़प के बाद  मणिपुर में छिटपुट हिंसा जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस हिंसा (Manipur Violence )में 180 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। जबकि हजारों लोग विस्थापित भी हूए है।

ये भी पढ़ें;  India vs Afghanistan : Super Over में अफगानिस्तान का सुफरा साफ, भारत ने क्लीन स्वीप किया सीरीज

Soo समझौता क्या है?

Soo समझौता के जरिए सरकार और उग्रवादियों के बीच इन बिंदुओं पर सहमति बनी थी।

Exit mobile version