भैया जी के साथ भौकाली अवतार में पर्दे पर लौटे Manoj Bajpayee

एक बार फिर से अपने सभी फैंस का मनोरंजन करने के लिए एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) लौट आए हैं, लेकिन इस बार अपनी 100वीं फिल्म में एकदम भौकाली

नई दिल्ली: एक बार फिर से अपने सभी फैंस का मनोरंजन करने के लिए एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) लौट आए हैं, लेकिन इस बार अपनी 100वीं फिल्म में एकदम भौकाली वाले अवतार में मनोज पर्दे पर लौटे हैं। जी हां आने वाली 24 मई को मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म रिलीज हो रही है। उनकी इस फिल्म का नाम भैया जी रखा गया है, जिसका ट्रेलर आज यानी 9 मई को रिलीज किया गया है। ये तो आप जानते हैं कि मनोज हर बार कुछ न कुछ नया लेकर लौटते हैं।

तो इस बार भी भला वो कैसे रह सकते थे। भैया जी के ट्रेलर में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का एक दमदार और एंग्री लुक सामने आया है। बात अगर आज रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को लेकर करें तो, इसकी शुरूआत साउथ फिल्मों की तरह होती हुई दिखाई दी है, जिस तरीके से भैया जी के किरदार को शख्स बताता है, उसमें साउथ फिल्मों की झलक साफ दिखाई दे रही है। ट्रेलर को देखकर कहीं न कहीं सालार फिल्म में जिस तरीके से प्रभास को इन्ट्रोडयूज कराया जाता है वैसा ही भैया जी के ट्रेलर को देखकर लगता है।

ये भी पढ़ें :- Sushant Singh Rajput की लास्ट फिल्म दिल बेचारा का अब नहीं बनेगा पार्ट-2 डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने की बड़ी अनाउंसमेंट!

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भैया जी का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर को देखकर इस फिल्म की कहानी में कहीं न कहीं राजनीति की सुगबुगाहट आ रही है। यानी फिल्म की कहानी राजनीति के इर्द-गिर्द घूम सकती है। वहीं बात भैया जी की स्टारकास्ट को लेकर करें तो, मनोज बाजपेयी के साथ एक्ट्रेस जोया हुसैन, जतिन गोस्वामी और सुविन्द्र विक्की भी नज़र आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कर्की ने किया है।

Exit mobile version