सीने से लगाए छोटी बच्ची को बचाते हुए दिखे Manoj Bajpayee जोरम का दमदार ट्रेलर रिलीज

अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म जोरम (Joram) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अभिनेता मनोज बाजपेयी, मोहम्मद जीशान अय्यूब और स्मिता तांबे अभिनीत यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी।

नई दिल्ली: अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म जोरम (Joram) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अभिनेता मनोज बाजपेयी, मोहम्मद जीशान अय्यूब और स्मिता तांबे अभिनीत यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी।

निर्देशक देवाशीष मखीजा (Devashish Makhija) ने एक ऐसी कहानी बुनी है, जहां जीवित रहने के लिए बहिष्कृत व्यक्ति फाइट कर रहा है और यह निश्चितरूप से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इस फिल्म को लेकर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा है, मैं जोरम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। फिल्म वास्तव में सभी पहलुओं में परिपक्व साबित हुई है। मुझ पर विश्वास करने के लिए ज़ी और देवाशीष का आभारी हूं।

अब तक हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, हम वास्तव में अभिभूत हैं। ट्रेलर देखने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। यह फिल्म आपको आने वाले समय की एक झलक दिखाएगी।

ये भी पढ़ें :- Animal Trailer Out: पहली बार इतने खतरनाक रोल में नज़र आए Ranbir Kapoor तो बॉबी देओल ने चंद सेकंड में लूटी महफिल

जोरम 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जातीय भेदभाव और आधुनिकता पर चोट करती यह फिल्म समाज में एक खास मैसेज भी देगी। वहीं बात अगर इस फिल्म के टाइटल को लेकर करें तो, जोरम एक तीन महीने की बच्ची है, जिसे एक पिता ने उसे साड़ी में लपेट रखा है और उसे अपनी छाती से चिपकाए भटक रहा है। पुलिस की गोलियों से खुद को बचाता हुआ भाग रहा है।

Exit mobile version