Meera Chopra की शादी में नज़र आए बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स, प्रियंका चोपड़ा की गैरमौजूदगी को लेकर उठे कई सवाल!

अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) का नाम भी जुड़ गया है। मीरा ने भी शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है।

Meera Chopra

नई दिल्ली: लगता है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादियों का सीजन शुरु हो गया है। अभी कुछ दिनों पहले ही जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह शादी के बंधन में हैं, तो वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग के फंक्शनस हर तरफ छाए रहे। इसके बाद टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदन ने भी शादी कर सभी को सरप्राइज दिया था। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) का नाम भी जुड़ गया है। मीरा ने भी शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मीरा ने रक्षित केजरीवाल के साथ सात फेरे लिए। उनकी शाही शादी जयपुर के एक रिसॉर्ट में हुई। अपनी शादी की तस्वीरों को मीरा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने सभी फैंस को इसकी झलक दिखाई।

शादी के खास दिन के लिए मीरा (Meera Chopra) ने रेड कलर की ड्रेस चुनी। उन्होंने लाल लहंगे के साथ बड़े नेकलेस से अपना लुक पूरा किया। वहीं, दूल्हे रक्षित ने सफेद शेरवानी पहनी थी। शादी में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे। मीरा चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी के कुछ खास पल शेयर किए और साथ में कैप्शन देते हुए लिखा, हम खुशी, झगड़े, हंसी, रोना और जिंदगी भर की यादों में हमेशा साथ रहेंगे।

ये भी पढ़ें :- अवॉर्ड सेरेमनी में ये क्या बोल गए Shah Rukh Khan जो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल!

आपको बता दें, मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) सुदेश और नीलम चोपड़ा की बेटी हैं। मीरा और रक्षित की शादी की सभी रस्में ब्यूना विस्टा लग्जरी गार्डन स्पा रिजॉर्ट में हुईं। शादी में दोनों के परिवारों के अलावा निर्देशक मधुर भंडारकर, निर्माता संदीप सिंह, अभिनेता अर्जन बाजवा समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं।

Exit mobile version