मुंबई। पश्चिमी तटीय राज्य महाराष्ट्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल यहां की एकनाथ शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल को पास कर दिया गया है. इसके तहत यहां के नौकरियों में 10 फीसदी नौकरी मराठा जाति के लोगों के लिए आरक्षित होंगी.
यह भी पढ़ें- Loksabha Election: समाजवादी पार्टी ने किया 11 और उम्मीदवारों का ऐलान, किसको कहां से मिला मौका
सर्वसम्मति से पारित हुआ मराठा आरक्षण
सर्वसम्मति से महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल को पास कर दिया गया है. इस बिल के तहत राज्य में मराठा लोगों को शिक्षा और नौकरियों में 10 प्रतिशत का रिजर्वेशन मिलेगा. इस बिल के लिए महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया था. इससे पहले सीएम शिंदे और डिपटी सीएम फडणवीस ने इस बिल को सर्वसम्मति और पूर्ण बहुमत से पारित करने की अपील की थी.
मराठा आरक्षण पर इन नेताओं ने जताई आपत्ति
बता दें कि इस बिल पर विपक्षी नेताओं के साथ-साथ सत्ता पक्ष के एकमात्र सदस्य, मंत्री छगन भुजबल और एनसीपी नेता बिल पर आपत्ति के लिए खड़े हुए थे. जबकि, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने इस बिल पर सहमति जताई.