ट्रांसफॉर्मर्स फिल्म में एक्टिंग कर रातों-रात स्टार बन गई थी Megan Fox आज दुनिया भर में है फैंस

ये तो आप जानते हैं कि हॉलीवुड की फिल्मों का पूरी दुनिया में बोल-बाला रहता है। कमाल की टेक्नोलॉजी और एक्शन हर किसी को पसंद आता है।

Megan Fox

नई दिल्ली: ये तो आप जानते हैं कि हॉलीवुड की फिल्मों का पूरी दुनिया में बोल-बाला रहता है। कमाल की टेक्नोलॉजी और एक्शन हर किसी को पसंद आता है। आज एक हॉलीवुड की ऐसी ही फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अपनी टेक्नोलॉजी और एक्शन के लिए तो मशहूर है ही लेकिन इसी के साथ-साथ इस फिल्म ने एक ऐसी एक्ट्रेस (Megan Fox) को लोगों के सामने पेश किया था, जिसकी दुनिया दीवानी हो गई थी।

हम बात कर रहे हैं ब्लाकबस्टर फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स की। इस फिल्म ने सफलता के झंडे तो गाडे थे लेकिन इसके अलावा एक ऐसी एक्ट्रेस भी लोगों के सामने नज़र आई थीं जिसे देख हर कोई उनका फैन बन गया था।

हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स की। कमाल की खूबसूरती और आंखों से बोलने वाली मेगन फॉक्स (Megan Fox ) का ट्रांसफॉर्मर्स फिल्म में कार के बोनट को पकड़ने वाला सीन बड़ा ही फेमस हुआ था। इस सीन को आज भी सोशल मीडिया पर कई रील्स और सर्च इंजन पे सर्च करके देखा जाता है।

यह भी पढ़े : Elvish Yadav मामले में सामने आई नई ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग, सपेरे ने कॉल पर कहा- ‘फंक्शन में बुलाते हैं और फिर हमारे..

अपने परफेक्ट फिगर से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली मेगन फॉक्स की खूबसूरती के दुनिया भर में चर्च होते हैं। वर्ल्ड की मशहूर FHM मैग्जीन ने साल 2008 में मेगन फॉक्स को दुनिया की सबसे कामुक लेडी चुना था।

Exit mobile version