नई दिल्ली। बहुचर्चित ऑनलाइन गेम PUBG में एक प्रेम प्रसंग के चक्कर में पाकिस्तान की सीमा हैदर भारत के एक सचिन के साथ शादी कर ली. अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. इस बार राजस्थान की नाबालिग लड़की गेम खेलने के दौरान सुल्तानपुर के एक युवक के संपर्क में आई. अब वो प्रेम-प्रसंग में घर से प्रेमी के घर भाग गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि पुलिस ने उसको सकुशल बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर
सकुशल बरामद हुई लड़की
बता दें कि खबर सुल्तानपुर से हैं जहां PUBG खेलते-खेलते सुल्तानपुर के लड़के का राजस्थान की एक नाबालिग लड़की से संपर्क हो गया. कुछ दिनों में ही युवक ने लड़की को अपने प्यार के झांसे में ऐसा फंसाया कि नाबालिग लड़की राजस्थान से भागकर सुल्तानपुर में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. उधर राजस्थान पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क साधा और आखिर में सीओ सिटी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में लगी सर्विलांस टीम ने लड़की को सकुशल बरामद करते हुए महिला थाने पर भेजा है.
प्रेमी से मिलने अकेले निकल पड़ी लड़की
बता दें कि पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर का है. जहां के रहने वाले युवक नवाब अली पुत्र बब्बन अली का राजस्थान के चूरू जिले की एक नाबालिग लड़की से PUBG खेलते हुए संपर्क हो गया. थोड़े समय की बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई. नवाब ने फोन पर प्यार का ऐसा झांसा दिया कि नाबालिग लड़की ने घर परिवार सब त्याग करते हुए अकेले राजस्थान से सुल्तानपुर के लिए निकल पड़ी और वो ट्रेन से सुल्तानपुर के लिए चल पड़ी और कल यहां पहुंच भी गई.
दूसरे धर्म की थी लड़की
गौरतलब है कि ये मामला इस लिए संवेदनशील हो गया था, क्योंकि बताया जा रहा है कि लड़की दूसरे धर्म की है. सीओ सिटी ने लड़की को महिला पुलिस के हवाले किया और राजस्थान पुलिस को सकुशल बरामदगी की सूचना दिया. इस पर वहां की टीम लड़की के पिता को लेकर यहां पहुंची है. सीओ ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है. जल्द ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir News : NEWS1इंडिया पर अयोध्या से महाकवरेज | Up CM Yogi | PM Modi | Ram Mandir