नई दिल्ली: लोगों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्राइम ड्रामा वेब सीरीज मिर्जापुर-3 (Mirzapur-3) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।सीरीज के पिछले दो सीजन काफी सक्सेसफुल रहे थे, जिसके चलते मेकर्स ने मिर्जापुर-3 बनाने की अनाउंसमेंट कर दी थी। जब से इस सीरीज के पार्ट-3 बनाए जाने की बात कही गई थी, उस दिन से लेकर मिर्जापुर के सभी फैंस के बीच एक खुशी की लहर दौड़ गई थी।
मिर्जापुर-3 (Mirzapur-3) की रिलीज डेट को लेकर काफी वक्त से सस्पेंस बना हुआ है। मिर्जापुर के सभी फैंस पार्ट-3 की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। काफी टाइम से इस सीरीज के मेकर्स रिलीज डेट को लेकर पहेलियां बुझा रहे थे, लेकिन अब मिर्जापुर-3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।
ये भी पढ़ें :- फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद अब लेखिका बनी Alia Bhatt इस नाम से लॉन्च की अपनी पहली किताब
आपको बता दें, मिर्जापुर-3 (Mirzapur-3) ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई से स्ट्रीम की जाएगी। रिलीज डेट अनाउंस करते हुए प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सीरीज का नया पोस्टर भी जारी किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, कर दिए हैं प्रबंध मिर्जापुर सीजन 3 का, डेट नोट कर लीजिए, मिर्जापुर प्राइम पर 5 जुलाई।