Mirzapur Season-3 Teaser एक बार फिर मिर्जापुर की गद्दी के लिए मचने वाला है घमासान, घायल शेर लौट आया है

प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा चर्चित सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur Season-3) का इंतजार फैंस पिछले दो सालों से कर रहे हैं। दर्शकों को इतना लंबा इंतजार कराने

नई दिल्ली: प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा चर्चित सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur Season-3) का इंतजार फैंस पिछले दो सालों से कर रहे हैं। दर्शकों को इतना लंबा इंतजार कराने के बाद आखिरकार मिर्जापुर 3 आ ही गया है। रिलीज की तारीख के साथ मेकर्स ने मिर्जापुर-3 का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है। सीरीज के सीजन-2 में धमाका मचाने वाले कालीन भैया को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब अपने कैलेंडर में इस तारीख पर मार्क लगा लीजिए, क्योंकि एक बार फिर से मिर्जापुर-3 के साथ बवाल जो शुरु होने जा रहा है।

आपको बता दें, अमेजन प्राइम वीडियो ने मिर्जापुर-3 (Mirzapur Season-3) का मचअवेटेड टीजर जारी कर दिया है। इस सीरीज को देखने वाला हर दर्शक जानता है कि पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर ये सीरीज अपने धमाकेदार एक्शन, रंगबाजी और उलझी-सुलझी कहानी के लिए दर्शकों के बीच फेमस है। सीजन-3 प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज होने वाला है।

ये भी पढ़ें :- सिने प्रेमियों की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ाता दिखा Kalki 2898 AD का ट्रेलर आपने देखा क्या?

नए सीजन के टीजर में कुलभूषण खरबंदा मिर्जापुर-3 (Mirzapur Season-3) का आगाज करते हुए सुनाई दे रहे हैं। सीजन-3 में तमाम किरदारों की झलक दिखाई गई है। इसी के साथ इस बार कुछ नए चेहरे भी मिर्जापुर-3 में दिखाई देने वाले हैं। बता दें, कि मिर्जापुर सीजन-2 के बाद अब आगे की कहानी सीजन-3 में दिखाई जाने वाली है। टीजर को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि पिछले सीजन यानी सीजन-2 में जो गद्दी कालीन भैया से छीनी गई थी। इस बार कालीन भैया उसी गद्दी को वापस लेने के लिए घमासान मचा देंगे। आगे की कहानी आपको टीजर को देखने के बाद ही मालूम पड़ जाएगी।

Exit mobile version