Mirzapur Season 3 Teaser : फैंस को ‘मिर्जापुर – 3’ की दिखी पहली झलक, कालीन भैया बोले- भूल तो नहीं गए हमें….

Mirzapur 3

Mirzapur 3

Mirzapur Season 3 Teaser :मिर्जापुर – 3‘ का सालों से लंबा इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. पंकज त्रिपाठी के किरदार कालीन भैया को आज तक कोई नहीं भूल पाया है. ऐसे में प्राइम वीडियो ( Mirzapur Season 3 ) ने उनके चाहने वालों के लिए ‘मिर्जापुर – 3’ की झलक दिखाई है. बता दें कि बीते कल यानी के 19 मार्च , 2024 को #AreYouReady इंवेट का आयोजन किया गया था. जो मुबंई में हुआ था. इस दौरान प्राइम वीडियो ने करीब 70 फिल्मों और सीरीज का ऐलान कर दिया. जिसमें ‘मिर्जापुर – 3’ का भी नाम शामिल था.

झलक देख दर्शक हुए एक्साइटेड

इवेंट में प्राइम वीडियो ( Mirzapur Season 3 ) ने जिन 70 सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया था उनमें – मिर्जापुर – 3, पंचायत – 3, पाताल लोक – 2 जैसे नाम शामिल हैं. इसमें कुल 40 ऑरिजिनल सीरीज और फिल्में हैं. वहीं भारत की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से 29 सिनेमाघरों में रिलीज होंगे. जिसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किए जाएंगे. मिर्जापुर – 3 के टीजर में कालीन भैया और गुड्डू भैया देखे जा सकते हैं. इसके बाद से तो दर्शकों को सब्र करना भारी हो रहा है, और काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं.

टीजर में ऐसे क्या –

वीडियो में देखा जा सकता है कि कालीन भैया ( Mirzapur Season 3 ) यानी के सबसे फैवरेट पंकज त्रिपाठी एक शांत सी जगह पर खड़े हैं, वह कहते हैं. – भूल तो नहीं गए हमें? इसके बाद गुड्डू भैया और बीना को एक भी देखा जा सकता है जो एक – दूसरे का हाथ थामे हुए हैं. बता दें कि इस सीरीज में श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, ईशा तलवार की भी झलक देखने को मिलेगी. इस बार फिर से दर्शकों को मिर्जापुर – 3 में दिमाग घुमा देने वाली कहानी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें : एल्विश यादव के बाद अब सिंगर Fazilpuria पर नोएडा पुलिस की पैनी नज़र

Exit mobile version