IPL 2024 : हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाने पर मोहम्मद शमी का तंज, कोई फर्क नहीं पड़ता

Hardik Pandya photo

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने पुराने टीम मुंबई इंडियन्स में शामिल हो गए हैं. कुछ ही दिनों में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले सभी खिलाड़ी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी बीच मोहम्मद शमी ने पांड्या के मुंबई में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी के टीम छोड़ने पर कोई फर्क नहीं पड़ता.

यह भी पढ़ें- नागालैंड में राहुल गांधी ने की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, INDIA गठबंधन में छोटी-छोटी दिक्कत, सब एकसाथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

हार्दिक पांड्या के लिए मोहम्मद शमी ने कही ये बात

बता दें कि क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का बेहतरीन प्रदर्शन था. वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची थी. अब आईपीएल को लेकर शमी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी के जाने से कोई फर्क नहीं प़ड़ता है. किसी को भी हार्दिक पांड्या के फ्रेंचाइजी छोड़ने से फर्क नहीं पड़ता है, वो जाना चाहते थे तो चले गए.

गुजरात टाइटंस के लिए की सफल कप्तानी

गौरतलब है कि इससे पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. इनके कप्तानी में टीम दो बार फाइनल में पहुंची. इसमें से एक में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया था. हालांकि आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले ये स्टार खिलाड़ी इसी टीम के लिए रोहित शर्मा के लिए खेलता था.

यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |

Exit mobile version