बदसलूकी से गुस्सा होकर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने कॉन्सर्ट वहीं रोक दिया था। बता दें, कि भीड़ में से एक शख्स ने उठकर मोनाली के प्राइवेट पार्ट को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद मोनाली को गुस्सा आ गया और उन्होंने कॉन्सर्ट को बीच में ही छोड़ दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार 29 जून को भोपाल की सेज यूनिवर्सिटी में मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट और अन्य प्रशंसक शामिल हुए थे, लेकिन तभी मोनाली ने गाना गाते-गाते अचानक कॉन्सर्ट रोक दिया था।
इसके बाद सिंगर ने टीम के सदस्यों को बताया कि क्या हुआ था और वह गुस्से में क्यों थी। दरअसल, भीड़ में से एक शख्स ने मोनाली की तरफ इशारा करते हुए उनके प्राइवेट पार्ट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद गुस्से में आकर सिंगर ने ये कदम उठाया था।
इस मिसबिहेव पर मोनाली ठाकुर ने कहा, यह छेड़छाड़ है। कुछ लोग भीड़ का फायदा उठाकर गुप्त टिप्पणियां करते हैं। मैं इसके खिलाफ आवाज उठा रही हूं ताकि वो इंसान भी इसे याद रखे। इस घटना के बाद सिंगर ने कहा, कुछ लोग छिपकर लोगों को हैरेस करते हैं। ये सेक्सुअल हैरेस्मेंट का मामला ठीक नहीं होता है। मैं इस मुद्दे पर आवाज उठा रही हूं, जिससे ये आदमी हमेशा याद रखे। अगर कोई किसी शख्स को इस तरह पब्लिक डोमेन में चिल्लाएं तभी लोगों को अकल आएगी। आपको इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। ये मेरे लिए ही नहीं बल्कि किसी के लिए भी सुनना अच्छा नहीं होता। मैं बस यही कहना चाहूंगी कि ऐसा कुछ भी हो तो इस पर आवाज उठाएं।
ये भी पढ़ें :- Sonakshi Sinha की शादी के महज 5 दिन बाद पिता शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में भर्ती
इसके बाद जब मामला शांत हुआ तो कॉन्सर्ट दोबारा शुरू हुआ। बाद में उस व्यक्ति ने स्पष्ट किया कि उसने केवल मोनाली के डांस मूव्स पर कमेंट किया था और कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा था।