MP बोर्ड 12th सैंपल पेपर : 6 फरवरी से शुरू होगी MP 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, सैंपल पेपर से करें तैयारी

MP Board 12th Sample Paper

MP Board 12th Sample Paper

MP बोर्ड 12th सैंपल पेपर : MP बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स जरा ध्यान दें. दरअसल, MP बोर्ड ( MP Board News ) कक्षा 12वीं की परीक्षा मंगलवार, 6 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही है. 21 फरवरी 2024 को केम्सिट्री की परीक्षा होनी है. इसके पहले 16 फरवरी 2024 को बायोलॉजी और 17 फरवरी 2024 को IP की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

तीन घंटे में देनें होंगे 20 प्रश्नों के उत्तर

इसके अलावा 20 फरवरी 2024 को संस्कृत का एग्जाम है. जिसके बाद इसके दूसरे दिन यानी 21 फरवरी 2024 को केमिस्ट्री का पेपर भी होगा. ऐसे में अगर किसी भी छात्र के पास ऑप्शनल ( MP Board News ) के तौर पर संस्कृत है, तो उन्हें केमिस्ट्री के पेपर में गैप नहीं मिलेगा. इसलिए अपनी तैयारी पहले से ही रखें. परीक्षा 3 घंटे की होगी जिसमें 20 प्रश्नों के जवाब देने होंगे. अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए दिये गए सैंपल पेपर ( MP Board News) को डाउनलोड करें और उसकी अच्छे से प्रैक्टिस करें.

यहां से करें सैंपल पेपर डाइनलोड..

CHEMISTRY

Biology

संस्कृत

ये भी पढ़ें : JEE Mains Admit Card : बी.आर्क और बी.प्लानिंग परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Exit mobile version