रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने वाली ख़बरों पर बरसे Mukesh Khanna कह डाली ये बड़ी बात

6 सितंबर साल 1997 को मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने शक्तिमान बनकर बच्चों, बढ़ों और बूढ़ों लगभग सभी को एंटरटेन किया था। इस शो की पॉपुलैरिटी उस टाइम पर काफी हुआ करती थी।

Mukesh Khanna

नई दिल्ली: 6 सितंबर साल 1997 को मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने शक्तिमान बनकर बच्चों, बढ़ों और बूढ़ों लगभग सभी को एंटरटेन किया था। इस शो की पॉपुलैरिटी उस टाइम पर काफी हुआ करती थी। मुकेश खन्ना के शक्तिमान वाले किरदार ने उन्हें काफी शोहरत दिलाई थी।

खैर शक्तिमान सीरियल को तो अब खत्म हुए काफी वक्त गुजर चुका है लेकिन इसके ऊपर फिल्म बनने की ख़बरें कई बार आती रही हैं। अब इसी से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है। 90 के दशक में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) बच्चों के सुपरहीरो हुआ करते थे। उस वक्त टीवी पर आने वाला ये शो टीआरपी की रेस में भी सबसे आगे हुआ करता था।

ये भी पढ़ें :- बेटी मालती और वाइफ Priyanka Chopra से मिलने भारत पहुंचे निक जोनस

पिछले कुछ दिनों से ख़बर आ रही थी कि शक्तिमान शो की स्टोरी को फिल्म के तौर पर दिखाया जाएगा। रणवीर सिंह इस फिल्म में शक्तिमान का रोल प्ले कर सकते हैं। जैसे ही ये ख़बर वायरल होने लगी तभी इस पर मुकेश खन्ना का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, रणवीर सिंह की स्टार पावर के बावजूद वह कभी शक्तिमान नहीं बन सकते। पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफवाह से भरा हुआ था कि कि रणवीर करेगा शक्तिमान और हर कोई नाराज था। इसे लेकर मैं चुप रहा, लेकिन जब चैनलों ने भी ऐलान करना शुरु कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है, तो मुझे मुंह खोलना पड़ा। मैंने बोल दिया की ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो शक्तिमान नहीं बन सकता।

Exit mobile version