Mukhtar Ansari Case: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के मौत के बाद एक नई बात सामने आई है। जिसमें यह पता चल रहा है कि बांदा जेल के जेलर वीरेश राज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। लेकिन उस समय माहौल को देखते हुए जेलर ने इस बात को अपने तक ही रखा था।
अब अंसारी के मौत के कुछ समय बाद जेलर ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करा दी है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बांदा जेलर को मिली धमकी
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बंधा जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुख्तार की मौत के तुरंत बाद जारी की गई थी। 29 मार्च की आधी रात के करीब वीरेश राज शर्मा के सीयूजी नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
हालांकि परिस्थितियों को देखते हुए वीरेश राज शर्मा ने उस वक्त शिकायत दर्ज नहीं कराई। आज सोमवार को उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करायी और स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने वीरेश राज शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेलर ने FIR में क्या लिखाया
बांदा नगर कोतवाली पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 29 मार्च 2024 को रात 12:37 बजे उनके सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल की। फोन करने वाले ने उसे धमकी देते हुए कहा, ‘अब तुम्हें परिणाम भुगतना होगा, बच सकते हो तो बच जाओ।’ वीरेश राज शर्मा ने बताया कि धमकी भरी बातचीत 14 सेकेंड तक चली। इससे पहले कि वह जवाब दे पाते, कॉल करने वाले ने कॉल काट दी।