MVA: महाराष्ट्र में विधानसभा जल्द ही होंगे और इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरफ से तैयारियां कर रहे हैं। राज्य में सत्ता पक्ष महायुति यानी एनडीए और विपक्ष यानी महाविकास अघाड़ी, एमवीए दोनों के बीच वाद-विवाद भी जारी है। कुल मिलाकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इस बीच, महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस बारे में दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई है।
कांग्रेस के सीएम चेहरे पर स्पष्टीकरण
महाराष्ट्र कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रमेश चेन्निथला ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर स्पष्ट किया कि फिलहाल इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। चेन्निथला ने कहा कि MVA ही कांग्रेस का चेहरा है और इसी के तहत चुनाव लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री के चेहरे पर बातचीत चुनाव के बाद ही की जाएगी।
संजय राऊत का ठाकरे 2 पर बड़ा दावा
शिवसेना (यूटीबी) के नेता संजय राऊत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में अगली सरकार ठाकरे 2 की ही बनेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। ठाकरे 2 का मतलब महाविकास अघाड़ी सरकार है, जो कि पहले भी रही है। राऊत ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे चाहे जितना भी पैसा बांटें या योजनाएं लाएं, चुनाव में हार ही होगी।
कांग्रेस के सीएम चेहरे पर टिप्पणी
राऊत ने कहा कि 2019 में उन्होंने ही कहा था कि उद्धव मुख्यमंत्री बनेंगे, और इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई मुख्यमंत्री चेहरा है, तो उसे सामने लाएं। राऊत ने स्पष्ट किया कि वे महाराष्ट्र के लोकप्रिय चेहरे की बात कर रहे हैं, न कि पटोले के मन में जो चेहरा है।
फडणवीस की चुनावी भूमिका पर प्रतिक्रिया
बीजेपी द्वारा देवेंद्र फडणवीस को चुनावी कमान सौंपे जाने पर राऊत ने इसे सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र में प्रचार के लिए आते हैं और फडणवीस इसके सूत्रधार होते हैं, तो इससे महाविकास अघाड़ी को और भी सीटें मिलेंगी। गुप्ता बंधुओं से उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सवाल पर राऊत ने इसे बेबुनियाद बताते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं देने की बात कही।