फैन को थप्पड़ मारना Nana Patekar को पड़ा भारी सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास

Bollywood सेलेब्स के साथ फोटो क्लिक कराना और ऑटोग्राफ लेना हर एक फैन चाहता है। अपने पसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस की शूटिंग अगर आस-पास हो तो ये एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन ये लोग नहीं जानते हैं

नई दिल्ली: Bollywood सेलेब्स के साथ फोटो क्लिक कराना और ऑटोग्राफ लेना हर एक फैन चाहता है। अपने पसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस की शूटिंग अगर आस-पास हो तो ये एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन ये लोग नहीं जानते हैं कि सेलिब्रिटीज कब प्यार से गले लगा लें और कब किसी बात पर उखड़ जाएं। आपने कई बार किसी सेलेब को फैंस के साथ मिसबिहेव करने की ख़बर सुनी होगी, जिसमें धक्का देने या थप्पड़ मारने जैसी ख़बरें होगीं। अब इसी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है।

अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपनी एक्टिंग के अलावा अपने गुस्से के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन के सिर पर जोर से थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं गुस्से में उस शख्स पर चिल्लाते हुए भी नाना पाटेकर नज़र आ रहे हैं।

आपको बता दें, नाना पाटेकर Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म जर्नी (Journey) में नज़र आने वाले हैं। इसमें अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष भी हैं। फिल्म की कहानी डिमेंशिया पीड़ित पिता और उसके बेटे की है। नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान यहां एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को शॉक्ड कर दिया। शूटिंग के बीच में जब एक फैन ने सेल्फी लेने के लिए नाना पाटेकर से कहा बस इसी बात पर वह भड़क गए। एक्टर ने क्रोधित होकर उसके सिर पर जोर का थप्पड़ मारा और वहां से चले जाने को कहा। सोशल मीडिया पर अभिनेता के ऐसे व्यवहार की यूजर्स निंदा कर रहे हैं।

Exit mobile version