‘ये लोग मुंगेरी लाल के सपने देखते हैं’ फ्लोर टेस्ट की मांग पर Nayab Singh Saini का पलटवार…

Nayab Singh Saini hits back at Dushyant Chautala's demand for floor test

Nayab Singh Saini On Dushyant Chautala: हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सियासत तेज हो गई है। समर्थन वापसी के ऐलान के बाद सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार मुश्किल में है। वहीं इस मामले में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है। अब इस पर सीएम सैनी ने पलटवार करते हुए रहा कि ‘ये लोग मुंगेरी लाल के सपने देखते रहते हैं।’

दुष्यंत चौटाला के अलावा कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इसी तरह की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार, 9 मई को कांग्रेस और जेजेपी की इस मांग पर कहा कि ये लोग मुंगेरी लाल के सपने देखते रहते हैं।

सीएम सैनी ने कही ये बातें (Nayab Singh Saini)

सीएम सैनी ने कहा, ”काम इन्होंने (कांग्रेस) किए नहीं और काम नहीं किया तो जनता ने इन्हें नकार दिया है। जब जनता ने नकार दिया है तो ये लोग सत्ता में नहीं आने वाले हैं। जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार की गति बढ़ जाती है। लोगों को प्रताड़ित करने का काम कांग्रेस वाले करते हैं। लोग इनकी बातों में नहीं आने वाले हैं। आने वाले समय में जब विधानसभा के चुनाव होंगे तो बड़ी संख्या के साथ राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार आएगी। लोकसभा चुनाव में हम सभी 10 सीटें जीतेंगे।”

बता दें कि बीते 7 मई को तीन निर्दलीय विधायकों सोमबीर सांगवान (दादरी), रणधीर सिंह गोलन (पुंडरी) और धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी) ने हरियाणा की सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। विधायकों के ऐलान के साथ ही नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में आ गई। बता दें कि इससे पहले दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें : नायब सिंह सैनी की बढ़ी मुश्किलें, Dushyant Chautala ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, की ये मांग…

Exit mobile version