NEET MDS Exam 2024 : सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब नहीं टलेगी NEET MDS परीक्षा, एडमिट कार्ड होंगे रिलीज

NEET MDS Exam 2024

NEET MDS Exam 2024

NEET MDS Exam 2024 : नीट एमडीएस परीक्षा को चल रहे सवालों को समाप्त करने के लिए यह खबर अहम है. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 18 मार्च, 2024 को किया जाएगा. परीक्षा ( NEET MDS Exam )  को स्थागित किए जाने वाली मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर आज यानी 15 मार्च, 2024 को सुनवाई हुई. शीर्ष अदालत की तरफ से परीक्षा की तारीख में बदलाव से साफ इनकार किया है. हालांकि Internship के लिए कट – ऑफ डेट 31 मार्च 2024 की बजाय अब 30 जून 2024 कर दी गई है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जांचे एडमिट कार्ड –

वहीं दूसरी तरफ नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( NBEMS) की तरफ से आयोजित होने वाली ”नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी एग्जाम” के लिए आज यानी 15 मार्च, 2024 को एडमिट कार्ड ( NEET MDS Exam) जारी होने के लिए शेड्यूल्ड हैं. जिसको उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –

* सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा.

* फिर होमपेज पर मौजूद NEET MDS एडमिट कार्ड 2024 वाले लिंक पर क्लिक करें.

* ऐसा करने से नया पेज ओपन ( NEET MDS Exam) हो जाएगा. जहां आपको Login क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.

* इसके बाद जरूरी विवरण दर्ज करें.

* इस पूरे प्रोसेस के बाद NEET MDS 2024 एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

* हॉल टिकट पर विवरण की समीक्षा करें, इसे डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़ें.

* हार्ड कॉपी को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें : Bihar Board 12th Result 2024: जल्दी जारी होने वाला है बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा फल, जानें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version