Bigg Boss के घर में हुई Neil Bhatt की एंट्री, बताया 24 घंटे कैमरे के सामने रहना आसान नहीं

कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 17 का आगाज हो चुका है।

Neil Bhatt

Neil Bhatt

नई दिल्ली: कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 17 का आगाज हो चुका है। कई नए चेहरों के साथ इस बार इस शो में नील भट्ट (Neil Bhatt) भी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए हैं। आपने नील को स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में शानदार एक्टिंग करते हुए तो देखा होगा लेकिन अब बिग के घर में 24 घंटे कैमरों के सामने अपने आप को प्रेजेंट करने में ये सितारा कितना कामयाब होता है। अब ये शो के आने वाले एपिसोड ही बता पाएंगे।

नील भट्ट (Neil Bhatt) अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के साथ बिग बॉस के सीजन-17 (Bigg Boss-17) में शामिल हो चुके हैं। नील से जब बिग बॉस के घर में शामिल होने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, शुरुआती दिनों में 24 घंटे कैमरों के सामने होना, चैलेंजिंग हो सकता है।

शुरुआत में शायद हमें ये मुश्किल लगे, क्योंकि 24 घंटे कैमरों के सामने रहने की आपको आदत नहीं होगी। भलें ही हम आर्टिस्ट हो और आर्टिस्ट की जिंदगी हमेशा स्कैनर के नीचे होती है लेकिन ये शो एक नया कांसेप्ट बना रहा है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमें इस बात की आदत हो जाएगी।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का काम चैलेंजिंग है नील

इस बात को लेकर जब नील भट्ट (Neil Bhatt) से सवाल किया गया कि बिग बॉस के घर में शामिल होने वाले एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के बीच कौन ज्यादा पॉपुलर है इस पर उन्होंने कहा, मैं सभी की इज्जत करता हूं। मुझे पता है इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का कंटेंट बनाना और लोगों को अपने कंटेंट से कनेक्ट करना, कितना चैलेंजिंग है।

ये भी पढ़ें :- न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए स्पॉट हुई Julia Fox

आज के समय में लोगों को अपने साथ जोड़ना आसान बात नहीं है, इसलिए मेरे दिल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए बेहद रिस्पेक्ट है।

Exit mobile version