Nepal Bus Accident: यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी 14 की मौत 16 घायल बचाव और राहत कार्य जारी

नेपाल (Nepal) से एक बड़े हादसे की ख़बर सामने आई है। आज शुक्रवार 23 अगस्त को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें यूपी नंबर प्लेट वाली एक भारतीय

नई दिल्ली: नेपाल (Nepal) से एक बड़े हादसे की ख़बर सामने आई है। आज शुक्रवार 23 अगस्त को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें यूपी नंबर प्लेट वाली एक भारतीय बस, जिसमें 40 यात्री सवार थे। तनहुन जिले में मर्स्यांगडी नदी में जा गिरी है।

इस दुर्घटना (Nepal) में 14 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 16 अन्य घायल हुए हैं। हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य जारी है। नेपाली अधिकारियों के अनुसार ये बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी। अभी मृतकों की पहचान की जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भारतीय बस नेपाल के अन्वुखैरेनी के पास मर्स्यांगडी नदी में गिर गई, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 53 FT 7623 है। अब तक 14 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं और 16 लोग घायल पाए गए हैं। नेपाल सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर बचाव कार्य में जुटी हुई है।

नेपाल पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक भारतीय यात्री बस, जिसमें 40 लोग सवार थे, तनहुन जिले में मर्स्यांगडी नदी में गिर गई है। तनहुन जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी दीपक कुमार राया ने कहा, UP 53 FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है और किनारे पर पड़ी है।

ये भी पढ़ें :- शराब के नशे में बेटी से दुष्कर्म की कोशिश… मां ने उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

अधिकारियों के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू की तरफ जा रही थी। हादसा आज सुबह करीब 11:30 बजे हुआ, जब बस अन्वुखैरेनी के आइना पहरा के पास मर्स्यांगडी नदी में गिर गई। दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है और नदी से पीड़ितों को निकालने का प्रयास जारी है।

Exit mobile version