India Corona Update: देश में बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, 24 घंटों में सामने आए 529 एक्टिव केस, 3 की मौत

India corona update photo

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के फैमिली JN.1 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान इसके 103 नए केस सामने आए हैं. इसमें से सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज गुजरात में मिले हैं.

यह भी पढ़ें : UP Police Constable 2024 : आखिरकार बढ़ गई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा, आज ये शुरू आवेदन

इन राज्यों में JN.1 कोरोना वायरस की हुई पुष्टि

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस ने लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी है. ओमिक्रॉन फैमिली का JN.1 कोरोना के केस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारतीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन पहले 36 एक्टिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें से गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9 और महाराष्ट्र, तमिलनाडु में 4-4 मरीज आए हैं. इसके अलावा दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 2 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा कुल केस की बात करें तो एक दिन में 529 एक्टिव मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं 3 की मौत दर्ज की गई है.

एक दिन पहले ये था एक्टिव मरीजों की संख्या

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN-1 ने सभी को चिंता में डाल दिया है. एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है. इसको लेकर भारतीय स्वास्थ्य विभाग सतर्क मोड में है. एक दिन पहले कोरोना केस की बात करें तो भारत में JN.1 के कुल 63 नए मामले सामने आए थे. वहीं इसकी के साथ सक्रीय मरीजों की संख्या 4000 के पार चली गई थी.

Exit mobile version