New Delhi: “नायक नहीं खलनायक हूं मैं…” बॉलीवुड के इस मशहूर गाने पर अक्सर आपने कई गुंडे-बदमाशों को थिरकते हुए देखा होगा। मगर बीती रात दिल्ली (New Delhi) में तिहाड़ जेल के एक जेलर इस गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आएं। थिरकने तक तो फिर भी ठीक था। मगर उन्होंने कल सारी हदें पार कर दीं।
दरअसल उन्होंने नाचते-नाचते अपनी रिवोल्वर निकालकर लहरा दी। घटना का विडियो भी वायरल हो गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच करवाने की बात कह रहे हैं।
नशे में जेलर का डांसिंग वीडियो वायरल
जेलर का वायरल विडियो बीती रात का ही है। सीमापुरी थाने (New Delhi) के पास एक बैंकेट हॉल में घोंडा से बीजेपी की निगम पार्षद के पति के जन्मदिन असरर पर पार्टी का आयोजन था। पार्षद के पति बिजनेसमैन के साथ-साथ फिल्म प्रॉड्यूसर भी हैं। जेलर भी पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। पार्टी में मौजूद रहे सूत्र ने बताया, विडियो कल रात करीब 12 बजे की है।
जेलर नशे में लग रहे थे। उसी दौरान वहां ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ गाना बज रहा था। दावा है कि जेलर ने शराब भी पी हुई थी। उसी दौरान उन्होंने अपनी रिवोल्वर निकालकर लहरा दी। मजे की बात यह भी है कि जेलर को पता था कि कोई ना कोई विडियो बना लेगा।
यह भी पढ़े: मनीष सिसोदिया को राहत, कोर्ट से शराब नीति मामले में मिली जमानत
इसलिए उन्होंने डांस शुरू करने से पहले जोर से अप शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विडियो ना बनाने की धमकी तक दी थी। यही नहीं, यह तक कहा जा रहा है कि जेलर ने कई राउंड हर्ष फायरिंग भी की है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक फायरिंग का विडियो सामने नहीं आया था।
जेलर के साथ टीवी एक्टर भी नाचते नजर आएं
जेलर का जो विडियो वायरल हुआ है। उसमें ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में रोल करने वाले एक्टर भी नजर आ रहे हैं। जेलर ने उन्हीं के ऊपर पिस्टल तानी थी और फिर नीचे कर ली थी। पार्टी के कई और विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। जेलर अपनी बॉडी के अलावा सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
डीसीपी शाहदरा ने क्या बताया?
मामले पर डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमें इस घटना के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। मगर फिर भी वायरल विडियो को वेरीफाई करवाया जा रहा हैं। एडवोकेट ओशियन चौधरी का कहना है, मैं हैरान हूं कि पुलिस शिकायत का इंतजार क्यों कर रही है।
जैसे आम लोगों की इस तरह की विडियो वायरल होने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है, ऐसे ही इस मामले में भी विडियो देखकर पुलिस को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। डिपार्टमेंटल एक्शन भी होना चाहिए।