Hrithik Roshan की अपकमिंग फिल्म फाइटर से नया पोस्टर हुआ रिलीज कैप्टन राकेश जय सिंह के किरदार में दिखे Anil Kapoor

अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के सभी फैंस उनकी फिल्म फाइटर (Fighter) के जल्द से जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फाइटर से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के लुक का पोस्टर जारी किया गया था।

Fighter

नई दिल्ली: अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के सभी फैंस उनकी फिल्म फाइटर (Fighter) के जल्द से जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फाइटर से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के लुक का पोस्टर जारी किया गया था। दोनों स्टार्स का पोस्टर उनके सभी फैंस को काफी पसंद भी आया था।

वहीं अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की इस मचअवेटेड फिल्म से अभिनेता अनिल कपूर के लुक का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्टर में कैप्टन राकेश जय सिंह के किरदार में अनिल कपूर का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म फाइटर में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में अनिल कपूर का किरदार गहराई और गंभीरता का एक मास्टरक्लास है, जो एक ईमानदारी, ताकत, समर्पण और कमिटमेंट को दर्शाएगा।

फाइटर के इस नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह कॉल साइन, रॉकी पदनाम, कमांडिंग ऑफिसर यूनिट, एयर ड्रैगन्स फाइटर फॉरएवर। 25 जनवरी को फाइटर आ रही है।

ये भी पढें :- जॉर्जिया एंड्रियानी ने छोड़ा Arbaaz Khan का साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों हुए अलग

आपको बता दें, फाइटर फिल्म से पहली बार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इससे पहले सिद्धार्थ आनंद वॉर और पठान जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फाइटर 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

 

 

Exit mobile version