गोवा पुलिस की जांच में नई बात का खुलासा, बेटे का गला घोंटने से पहले सूचना सेठ ने पिलाया था कफ सिरप

suchana seth case photo

नई दिल्ली। मां कभी अपने बेटे की हत्या नहीं कर सकती, माता कुमाता न भवतिः इन सब कथनों को कलयुगी मां सूचना सेठ ने झूठ करार दे दिया है. अपने आप में ऐसा मामला बहुत ही दुर्लभ से आता है, जहां एक मां अपने नाबालिग बच्चे की गला घोंट कर हत्या कर देती है. यही वजह है कि ये खबर सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल बेंगलुरु स्थित एक स्टार्ट अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ ने अपने चार साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है, जांच कर रही गोवा पुलिस ने बताया है कि बच्चे को मारने से पहले मां ने उसको कफ सिरप पिलाई थी.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को कांग्रेस ने ठुकराया, 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगी सोनिया गांधी

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने ये बताया

बता दें कि मंगलवार को पोस्टमार्टम करने वाले सरकारी डॉक्टर डॉ. कुमार नाइक ने कहा था, “बच्चे की हत्या 36 घंटे से अधिक समय पहले की गई थी. उसका गला दबाया गया है या गला घोंटा गया है.” बेंगलुरु स्थित एक टेक स्टार्ट-अप की सीईओ सूचना सेठ को गोवा के एक होटल में अपने चार साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मामले की जांचकर्ताओं ने बताया है कि आरोपी द्वारा बच्चे की गला घोटने से पहले उसको कफ सिरप की भारी खुराक दी गई है. इसके बाद बात बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है.

होटल रूम से कप सिरप की दो बोतलें बरामद

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में होटल सोल बनयान ग्रांडे के सर्विस अपार्टमेंट से कफ सिरप की दो खाली बोतलें बरामद की गईं. 39 वर्षीय सेठ ने 6 जनवरी को रिसॉर्ट अपार्टमेंट में चेक-इन किया था. पुलिस के अनुसार, उसे कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से पकड़ा गया था. जब वह कथित तौर पर अपने बेटे के शव को एक बैग में भरकर कैब में भागने की कोशिश कर रही थी.

रिसेप्शनिस्ट से मंगाया था कफ सिरप 

गौरतलब है कि सर्विस अपार्टमेंट से कफ सिरप की दो बोतलें – एक छोटी और एक बड़ी बरामद की गई हैं. वह अपने सामान में कफ सिरप की एक बोतल ले गई थी. होटल में रहने के दौरान, उसने गले में खराश होने का दावा करते हुए रिसेप्शनिस्ट से कफ सिरप की एक और बोतल लाने का अनुरोध किया था. जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.

यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir News : अवध वासी कर रहे रामलला के स्वागत की तैयारी | PM Modi | Ram Mandir

Exit mobile version